हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में आपका स्वागत हैं। आज हम कम्यूनिकेशन स्किल्स पर चर्चा करने वाले हैं। हम जानेंगे Communication Skills kaise thik kare in Hindi में। अगर आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल ठीक करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े।
Read Also:- हैंडसम कैसे बने?
- आप : और कैसा हैं ?
- xyz : में बढ़िया, तू बता ?
- आप : (अब आगे क्या बोलूं?)
क्या आपके साथ भी ऐसी ही घटना होती है या हुई हैं? क्या आप भी कभी-कभी किसी से बात करते वक्त सोच में पढ़ जाते हो की अब आगे क्या बात करें? अगर हां तो आपको अपनी कम्यूनिकेशन स्किल्स सुधारे की आवश्यकता हैं।
communication skills kaise improve kare यह हम आपको बहुत ही सरल भाषा में बताने वाले हैं। हमें उम्मींद है की हमारे इस सरल आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एक अच्छे प्रवक्ता बन सकोगें।
सबसे पहले तो हमें यह जानना जरूरी है की Communication Skills ka matlab kya hota hai ?
जब दो या दो से अधिक लोगो के बिच किसी खास टॉपिक पर कोई चर्चा या बात-चीत होती है, तो उससे Communication (वार्तालाप) कहा जाता हैं।
वही दूसरी तरफ skill का अर्थ किसी व्यक्ति का किसी खास विषय पर अच्छी पकड़ होना हैं।
अच्छी Communication Skills का होना बहुत जरुरी हैं। क्योकि कम्युनिकेशन स्किल एक ऐसी जरुरी स्किल है जो आपको जीवन भर काम आएगी।
अगर आप एक अच्छे प्रवक्ता है तो आप आसानी से किसी को भी अपनी बाते मनवाने के लिए राज़ी कर सकते हैं।
Good Communication Skills का फायदा आप अपनी जिन्दंगी के हर पड़ाव में उठा सकते हैं। अपनी Communication Skills sudhar kar आप सबको अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हों।
How to Improve Communication Skills in Hindi
दोस्तों अब हम आपको एक अच्छे प्रवक्ता बनने के कुछ जरुरी tips देने वाले हैं। इन tips की मदद से आप अपनी Communication skill सुधारने में मदद मिलेगी।
- Be Smile
- Body Language
- Ask Questions
- Find Connections
- Say Name
Be Smile
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए ,जब भी आप किसी से बात करें तो ध्यान रहे की आपके चेहरे पर एक प्यारी सी smile होनी चाहिए। मुस्कराते हुए चेहरे के साथ किसी से भी बात करना बहुत फायदे मंद होता हैं। अगर किसी से बात करते हुए आपके चेहरे पर एक छोटी सी स्माइल रहेगी तो सामने वाला आपकी बात सुनने का इक्छुक होगा। अच्छी स्माइल के कारण आपके चेहरे पर एक रौनक़ बानी रहेगी। जिस कारण किसी को भी आपके साथ बात करने में मज़ा भी आएगा।
Body Language
वो कहते है ना बात करते वक्त हमारा मुँह ही नहीं बोलता, हमारा शरीर भी बोलता हैं। अच्छी Communication Skills के लिए किसी से बात करते वक्त बॉडी लैंग्वेज (Body Language) का भी ठीक होना बहुत जरुरी हैं। किसी से बात करते वक्त अपने हाथो को पीछे की तरफ नहीं रखना चाहिए ये एक गंदे बॉडी लैंग्वेज की निशानी हैं। बात करते वक्त टेढ़ा खड़े या अपने हाथो को बंद करके ना खड़े होए। बात करते वक्त अच्छे बॉडी लैंग्वेज के लिए अपने हाथो का उपयोग करें। अपने हाथो को move करके अपनी बाते सामने रखें।
Ask Questions
अपनी communication skills badhane के लिए सबसे जरुरी है की आप जब भी किसी से बात करें तो उस व्यक्ति से सवाल-जवाब करना ना भूले। सवाल भी बहुत तरह के होते हैं, आप कोई ऐसा सवाल ना पूछें की सामने वाला असहज महसूस करने लगे। जैसे की आपकी सैलरी कितनी हैं। जिस विषय में सामने वाले की रूचि है उसी विषय से सम्बंधित प्रश्न आप पूछ सकते हैं। क्योंकि लोगो को अच्छा लगता है जब कोई उनके पसंदीदा topic पर बात करता हैं।
Find Connections
अपने ध्यान दिया होगा की आप अपने से बड़े लोगो से बात नहीं कर पते होंगे। मान लीजिये आपके घर में कोई रिश्तेदार आया हुआ है, वह आपसे लगातार कुछ प्रश्न पूछते है आप भी उत्तर देते हो। लेकिन थोड़ी ही देर में awkward silence आ ही जाती होगी। आप सोच में पढ़ जाते होंगे की आगे किया बात करें। किसी से भी बात करते वक्त आपको इस सिचुएशन का सामना करना पढ़ सकता हैं। इस situation से बचने के लिए आपको एक दूसरे के बिच Connections ढूंढने पड़ेंगे। जैसे की अगर सामने वाले को web series देखना पसंद है तो आप भी web series से सम्बंधित बाते करने लग जाओ।
Say Name
"Dale Carnegie" अपनी पुस्तक "How to Win Friends and Influence People" में बोलते है की किसी भी इंसान को विश्व की किसी भी भाषा में अपना नाम सुनना बहुत पसंद होता है तथा अच्छा भी लगता हैं। आप बातों के बिच-बिच में सामने वाले का नाम पुकारें। ऐसा करने पर सामने वाले को जरूर अच्छा लगेगा। और अगर आपसे बात करते वक्त किसी व्यक्ति को अच्छा लगे तो समझ जाये की आप अच्छा बोल रहे हैं।
Conclusion
आज की हमारी यह पोस्ट how to improve communication skills in Hindi पर आधारित हैं। हमने आपको अपने इस article की मदद से communication skills kya hota hei बताया हैं। अच्छी communtication skill सिखने में अगर आपको कोई परेशानी हुई हो तो हमें comment करके जरूर बताएं।
0 Comments
टिप्पणी पोस्ट करें
please do not spam in comment section.